उत्तराखंड में दोपहर तीन बजे तक हुआ 49.24 प्रतिशत मतदान




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में मतदान की गति बेहद दिखायी पड़ रही है। दोपहर तीन बजे तक प्रदेश में मतदान का प्रतिशत 49.24 प्रतिशत रहा। रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ विधानसभा में जग्गी-बगवान में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां चिलौण्ड में अभी तक सिर्फ एक वोट पड़ा है।

प्रदेश में 3:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 49.27 रहा। अभी तक सबसे अधिक मतदान उत्तरकाशी जिले में 56.23 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम अल्मोड़ा जिले में 43.17 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

हरिद्वार जिले में तीन बजे तक 54.40 फीसदी मतदान हुआ जबकि रुद्रप्रयाग जिले में 50.27 फीसदी मतदान हुआ। बागेश्वर जिले में 46.64, पौड़ी में 43.94, पिथौरागढ़ में 45.50 फीसदी मतदान हुआ।

नैनीताल में 52.36 ,देहरादून में 45.56, टिहरी गढ़वाल में 44.74, चंपावत जिले में 47.63, चमोली जिले में 48.11 फीसदी मतदान हुआ। उधम सिंह नगर में 53.30, उत्तरकाशी जिले में 56.23 एवं अल्मोड़ा जिले में 43. 17 प्रतिशत मतदान हुआ है।