बिना मॉस्क घर से बाहर निकले तो लगेगा 500 रूपये जुर्माना




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों की चिंता बढ़ने लगी है। इसी क्रम में सरकार अब फिर से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने पर जो दे रही है।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। राजधानी भोपाल और इंदौर में नए केसेज की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है।

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोनों शहरों में सख्ती बढ़ाने की तैयारी की है। भोपाल में अब बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने पर 500 रुपये जुर्माना देना होगा।

इससे पहले यह रकम 100 रुपये थी। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया है। जबकि शाम को उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से साावधानियां बरतने की अपील भी की है।