उत्तराखंड में 53.56 प्रति​शत मतदान, हरिद्वार का 59.1 प्रतिशत




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर शाम पांच बजे तक हुए मतदान के आंकड़े सामने आ गए हैं। इनमें प्रदेश का औसत मतदान प्रतिशत 53.56 प्रतिशत रहा। हरिद्वार लोकसभा की बात करें तो यहां का मतदान प्रतिशत 59.1 रहा है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में मतदान का प्रशितत 58.1 रहा था। हरिद्वार लोकसभा की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में सबसे अधिक 73.21 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत
राज्य का कुल औसत – 53.56
नैनीताल- 59.36
हरिद्वार – 59.01
अल्मोड़ा – 44.43
टिहरी – 51.01
गढ़वाल – 48.79

हरिद्वार लोकसभा में विधानसभाओं में प्रतिशत
धर्मपुर – 50.80
डोईवाला – 57.20
ऋषिकेश – 51.30
हरिद्वार – 54.00
हरिद्वार ग्रामीण – 73.21
झबरेड़ा – 64.13
ज्वालापुर – 64.30
खानपुर – 58.60
लक्सर – 60.00
मंगलौर – 61.30
भगवानपुर – 67.13,
बी एच ई एल – 60
पीरान कलियर – 61.42
रूडकी – 51.30