जगजीतपुर में रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर, 300 से अधिक लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
न्यूज127
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जगजीतपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 53 यूनिट रक्तदान हुआ और 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। इनमें नेत्र जांच कराने वालों की संख्या भी बड़ी रही।

मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान और मेयर किरण जैसल ने किया शुभारंभ
शिविर का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान और हरिद्वार की मेयर किरण जैसल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दोनों अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर नई पहचान बनाई है।

मोदी ने भारत को दिया विश्व मंच पर गौरव – आदेश चौहान
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। आज पूरा विश्व मोदी जी की कार्यशैली का लोहा मान रहा है। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भी सभी को शुभकामनाएं दीं।

मोदी सभी के प्रेरणास्रोत – मेयर जैसल
मेयर किरण जैसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों के प्रेरणास्रोत हैं। उनकी प्रेरणा से ही रक्तदान और स्वास्थ्य जांच जैसे पुनीत कार्य संभव हो पाते हैं। उन्होंने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान को महादान बताया।
जनसेवा से मिलती है ऊर्जा – आशुतोष शर्मा
भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम स्मरण करते ही शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। उनकी प्रेरणा से ही पार्टी कार्यकर्ता सदैव समाजसेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
सेवा मुहिम को आगे भी जारी रखेंगे – यादराम वालिया
कार्यक्रम के संयोजक पार्षद यादराम वालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस सेवा मुहिम को वह भविष्य में भी लगातार जारी रखेंगे और जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे।
वरिष्ठ पदाधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
शिविर में विशेष रूप से राज्यमंत्री सुनील सैनी उपस्थित रहे। इसके अलावा भाजपा जिला महामंत्री हीरा बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष तरुण नय्यर, पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी, कार्यक्रम संयोजक एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नवजोत सिंह वालिया, पार्षद मनोज प्रालिया, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष अजय कुमार बबली, डॉ. विशाल गर्ग, जिला पंचायत सदस्य दर्शना सिंह, प्रदेश प्रवक्ता तरुण चौहान, विमला ढौंढियाल, मंडल महामंत्री करन वर्मा, मंडल मंत्री युधिष्ठिर वालिया, अनिल मिश्रा, अजित वालिया, मोहित वालिया, वंश सैनी, जयदीप, अभिषेक, ओम सेठी, नीतीश वालिया, आदर्श, अनिल जायसवाल, हर्ष मिश्रा, अरुण धीमान, राधेश्याम, तारामल, मनोज चौहान, विवेक चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिविर में रक्तदाताओं का सम्मान किया गया और सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम में उत्साह और सेवा भाव का अनूठा संगम देखने को मिला।
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में डॉ सुशील कोठियाल का विशेष सहयोग रहा।





