D.A.V जगजीतपुर में 550 बच्चों ने करायी आंखों की जांच




Listen to this article

न्यूज 127.
डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में भारत विकास परिषद्, पंचपुरी, हरिद्वार शाखा के तत्वाधान में एक दिवसीय हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम के तहत निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर के माध्यम से स्कूले के बच्चों और स्टाफ की आखों की निशुल्क जांच की गई। इस शिविर में हरिद्वार की मेयर किरण जैसल ने पहुंचकर डॉक्टर्स की टीम का उत्साहवर्द्धन करते हुए उनके कार्य की सराहना की।

विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल, भारत विकास परिषद् के सदस्य निखिल वर्मा, अनिल जैन आदि ने हरिद्वार की मेयर किरण जैसल का स्वागत किया।

विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने भारत विकास परिषद्, पंचपुरी शाखा, हरिद्वार के सभी उपस्थित सदस्यों का इस शिविर को लगाने के लिए धन्यवाद दिया तथा साथ ही यह भी आशा की इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालयों में होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने भी डॉक्टरों की टीम का उत्साहवर्द्धन किया।

प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने कहा कि आज की डिजिटल दुनिया में मानव भी एक रोबोट की तरह काम करने लगा है, जिससे उसका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, समय पर उसका इलाज, मानव को गंभीर परिस्थितियों से बचा सकता है। शाखा के सदस्यों ने भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

इस शिविर में ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज, हरिद्वार, मदरहुड आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज, रूड़की एवं नेत्रधाम फाउण्डेशन, कनखल, हरिद्वार से पहुँची डाॅक्टर्स की टीम ने विद्यालय में 550 बच्चों एवं 60 स्टाॅफ की आँखों की जाँच की।