काशीपुर क्षेत्र में चैती मेले में हुई मारपीट की घटना में 6 गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने कानून हाथ में लेने वालों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने मेले में मारपीट करने के मामले में 6 युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 7 अप्रैल 2023 चैती मेले में झूले के टिकट के पैसे को लेकर झूले स्वामी के लड़कों और बन्ना खेड़ा निवासी 6-7 लड़कों में हुई मारपीट के क्रम में थाना आईटीआई में एफआईआर नंबर 93/23 अंतर्गत धारा 307 504 323 आईपीसी बनाम 6-7 नवयुवक पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त घटना में सम्मिलित युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में सम्मिलित है 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार युवकों का विवरण :-
(1) सुखचैन सिंह पुत्र सवेग सिंह,
(2) दिनेश पुत्र नत्था सिंह,
(3) विजय सिंह पुत्र गुरदास सिंह,
(4) रविन्द्र सिंह पुत्र फौजा सिंह
(5) गुरदेव सिंह पुत्र कपूर सिंह,
(6) बलदेव सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासीगण केला बनवारी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर जनपद उधमसिंह नगर