भीषण सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत, 9 की हालत गंभीर




Listen to this article

नवीन चौहान.
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे में 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सभी श्रद्धालु कर्नाटक के बताए गए हैं जो अयोध्या जा रहे थे।

यूपी के बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नैनिहा के पास हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने सभी घायल को अस्पताल भिजवाया। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।