शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 6 व्यक्ति गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सभी को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बीती रात शांति व्यवस्था भंग करने पर 6 अभियुक्त गिरफ्तार किये। इनके विरूद्ध कोतवाली ज्वालापुर में धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम दीपक पुत्र नंदलाल निवासी गण लोधा मंडी ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 24, उदय पुत्र प्रकाश चंद उम्र 58, संजीव कुमार पुत्र मुन्नीलाल उम्र 35, विजय कुमार पुत्र नंदलाल उम्र 31, भानु पुत्र सुभाष कुमार उम्र 32, पंकज पुत्र सुभाष कुमार उम्र 25 है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक महिपाल सैनी, कांस्टेबल भरत, कांस्टेबल राजपाल, कांस्टेबल महावीर, कॉन्स्टेबल दिनेश, कॉन्स्टेबल सर्वजीत शामिल रहे।