न्यूज 127.
नाबालिक 14 साल की किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले 74 साल के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मौके से अहम साक्ष्य भी मिले हैं।
कोतवाली रानीपुर में बीती 3 दिसंबर को पीड़िता की दादी ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि उसकी पोती के साथ पड़ोस में रहने वाले दुकानदार ने जबरन दुष्कर्म किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। पीड़िता की दादी का आरोप था कि उसकी 14 साल की पोती पड़ोस में परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। काफी देर तक भी जब वह वापस नहीं लौटी। उसकी तलाश की गई तो वह पड़ोसी दुकानदार उपेन्द्र चौधरी पुत्र राम रुप चौधरी निवासी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार की परचून की दुकान के अन्दर से बाहर निकली। बाहर आकर उसने दुकानदार उपेन्द्र चौधरी द्वारा किये गए गलत काम के बारे में बताया। जिसे सुनकर परिजनों के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। इस संबंध में आरोपी दुकानदार से बात की गई तो उसने परिजनों को भी धमकी दी। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की गई, मौके से घटना के संबंध में अहम साक्ष्य मिले, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मिले। पुलिस ने आरोपी उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला 74 साल का आरोपी


