न्यूज127
पत्रकार की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषियों को 30—30 हजार का अर्थदंड देने का जुर्माना भी लगाया गया है। पत्रकार विजय शंकर मिश्रा की हत्या के 22 वर्ष पुराने मामले में दोषियों को सजा सुनाई गई है।
पत्रकार विजय शंकर मिश्रा अपनी पुत्री को उसकी सहेली के साथ परीक्षा दिलाकर मोटर साइकिल से वापस लौट रहे थे। विजय शंकर मिश्रा की घेर कर नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस चर्चित मामले में राजेश उर्फ रज्जू व अजय मिश्रा पर गैंगेस्टर भी लगाई गई थी। विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट मोहिंदर कुमार की अदालत ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।