न्यूज 127.
ओयो होटल में चल रहे देहव्यापार की शिकायत पर पुलिस और एसडीएम ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की तो अंदर कमरों में आठ जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। इनमें एक महिला अपने बच्चे के साथ प्रेमी से मिलने पहुंची थी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद होटल को सील कर दिया है।
यूपी के अमरोहा जनपद में शाहपुर कलां स्थित ओयो होटलों में देह व्यापार की शिकायत पुलिस और प्रशासन से की गई थी। अमरोहा के रहरा रोड पर गांव शाहपुर कलां में दो होटलों पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारा। एक होटल में आठ जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। एसडीएम-सीओ की टीम ने यह कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व गांव शाहपुर कलां की ग्राम प्रधान मीनू रानी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। ऐसे होटलों पर कार्रवाई की मांग की थी, हवाला दिया था कि होटलों में हो रहे अनैतिक कार्याें से गांव में माहौल खराब हो रहा है।
एसडीएम सुनीता सिंह ने सीओ दीप कुमार पंत और कोतवाली पुलिस टीम के साथ बुधवार की दोपहर को होटल पर छापा मारा। इस दौरान होटल संचालक व रिसेप्शन पर बैठे लोग फरार हो गए। होटल के आठ कमरों से आठ लड़के व आठ लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। इन सभी को पुलिस कोतवाली ले आयी। पकड़े जोड़ों से पूछताछ की गई। सभी ने अपनी मर्जी से यहां आने की बात कही।
होटल में हुई कार्रवाई के दौरान पकड़े गए लोगों में आठ लड़कियाें में दो महिलाएं भी शामिल हैं, इनमें से एक महिला अपने मासूम बच्चे को लेकर यहां आयी थी। महिला की करीब दो साल पहले ही शादी हुई है। वह क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। हसनपुर कस्बे में परिवार के लोगों के साथ खरीदारी करने आयी थी और दवाई लेने का बहाना कर गायब हो गई थी।











