CM योगी का सख्त निर्देश, कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को अपना नाम और पहचान लिखनी होगी




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगने वाली दुकानों के मालिकों के लिए सख्त निर्देश जारी किये हैं कि वो अपनी दुकानों पर नाम और पहचान जरूर लिखे। साथ ही जो सामान वह बेच रहे हैं उसकी रेट लिस्ट भी लिखकर चस्पा करें। ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर संचालक मालिक का नाम पहचान लिखना होगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।

वहीं दूसरी ओर सीएम योगी के इस फैसले का अखिलेश यादव और मायावती ने कड़ा विरोध किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सामाजिक सद्भाव की दुश्मन है। समाज का भाईचारा बिगाड़ने का कोई न कोई बहाना ढूंढ़ती रहती है। सरकार की मंशा अल्पसंख्यक वर्ग को समाज से अलग बांटने और उन्हें शक के दायरे में लाने की है। उन्होंने मांग की कि न्यायालय स्वतः संज्ञान ले और प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जांच करवाकर उचित कार्यवाही करे।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों का नाम लिखने का मुजफ्फरनगर पुलिस का फरमान गलत परंपरा है। यह सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ सकता है। जनहित में प्रदेश सरकार को इस आदेश को तत्काल वापस लेना चाहिए। कहा कि नया सरकारी आदेश गलत परंपरा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *