एक दिन में कोरोना के 8 नए मरीज, एक्टिव केस हुए 16




Listen to this article

अनुज सिंह.
कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है। जनपद में अभी तक एक दो नए केस ही सामने आ रहे थे। लेकिन बीते 24 घंटे में एक साथ 8 नए केस आने से स्वास्थ्य विभाग में भी चिंता बढ़ गई है।

मेरठ जनपद में अभी तक सक्रिय मरीजों की संख्या 8 थी। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 8 नए मरीज मिलने की जानकारी दी गई। जिसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 16 हो गई है।

अभी राहत की बात यही है कि नए सभी मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। अस्पताल में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है।

नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोविड गाइड़ का पालन करने के लिए बार फिर से आग्रह किया है।

वर्तमान में हो यही रहा है कि कोई भी गाइड लाइन का ठीक से पालन नहीं कर रहा है। मॉस्क लगना लोगों ने बंद कर दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग भी बंद हो गई है। ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा भी है।