हरिद्वार में एक ​दिन में मिले 896 नए कोरोना केस




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार जिले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने अभी कम नहीं हुए है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में हरिद्वार में कोरोना के 896 नए केस सामने आए। नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग की ​चिंता बढ़ रही है। नए मरीजों को भर्ती करने के लिए बैड और आक्सीजन की कमी हो रही है। अस्थायी को​विड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं, लेकिन जिस तेजी से संख्या बढ़ रही है उसके चलते यह व्यवस्था नाकाफी साबित होती ​दिख रही है।