प्रदेश में आज कोरोना से 96 की मौत, 5703 नए पॉजिटिव केस आए सामने




Listen to this article

नवीन चौहान
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार शाम को जो आंकड़े जारी किये हैं उसके अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5703 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 97 मरीजों की मौत हो गई है। लगातार मिल रहे नए मरीज और कोरोना से हो रही मौत की संख्या ने अधिकारियों के साथ साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है। नए मरीजों के मिलने का औसत 4.42 प्रतिशत है। जबकि ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 69.96 है।