न्यूज 127.
कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने शेयर मार्केट पर टिप्पणी की। गृह मंत्री, वित्त मंत्री ने भी टिप्पणी की, जिस कारण तीन जून को स्टॉक मार्केट तेजी से बढ़ा और चार जून को तेजी से गिरता चला गया। इससे लाखों लोगों की पूंजी डूब गई।
राहुल ने कहा कि मीडिया ने झूठा एग्जिट पोल दिखाया, बीजेपी सरकार ने बाजार पर भ्रम फैलाया। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्टाक मार्केट में बड़ा घोटाला होने की संभावना है। लोगों के 30 लाख करोड़ रुपए डूबे हैं। कहा कि पीएम मोदी ने स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करने को कहा था। इस पूरे मामले की राहुल गांधी ने जेपीसी जांच की मांग की है।
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि एग्जिट पोल के सर्वें जानबूझ कर बढ़ा चढ़ाकर बताए गए, जबकि भाजपा के इंटरनल सर्वे में उसे 220 सीट मिलने का अनुमान जताया गया था। उन्होंने कहा कि शेयर मार्केट में विदेशी फंडिंग की भी जांच होनी चाहिए।