हरिद्वार के पीआरडी जवान ने खुद को गोली मारने से पहले 100 नंबर किया डायल




Listen to this article

दीपक चौहान
हरिद्वार के मंगलौर निवासी आदित्य उम्र करीब 40 साल ने बीती देर रात 100 नंबर पर फोन करके खुद को गोली मारने की जानकारी पुलिस को दी। इससे पहले कि पुलिस उसको बचाने की कवायद में जुटती वह मौत को गले लगा चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटनास्थल से असहला बरामद किया।
पुलिस को जानकारी मिली कि आदित्य और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। पारिवारिक विवाद से तनाव के बाद आदित्य के गोली मारने की खबर से सभी सकते में है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद्र शर्मा ने बताया​ कि पुलिस तमाम पहलूओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।