आईएएस की कर रही तैयारी, कानपुर से आईआईटी पास और गंगा में कूदकर दी जान




Listen to this article

न्यूज127
जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती ने गंगा में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान कानपुर आईआइटी से बीटेक पास छात्रा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह कुछ समय से आईएएस की तैयारी कर रही थी और अपने घर बिजनौर में रह रही थी।

बताया जा रहा है कि सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर निकली, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। बाद में लोगों ने गंगा तट पर उसके जूते और मोबाइल फोन देखे तो परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तलाश शुरू कर दी है।

परिवार के अनुसार युवती पढ़ाई में मेधावी थी और सिविल सेवा परीक्षा को लेकर गंभीर तैयारी कर रही थी। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है, फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।