न्यूज 127.
मतगणना का दौर जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, रोमांच का दौर भी दिखायी दे रहा है। अभी तक एक तरफ बढ़त हासिल कर आगे बढ़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को छठें दौर से थोड़ी शिकन मिलती दिख रही है। भाजपा प्रत्याशी जो अभी तक तीसरे नंबर पर चल रहे थे वह तेजी से आगे बढ़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अब वह सातवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी से केवल 4585 वोट से ही पीछे हैं। बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर चले गए हैं।
