नवीन चौहान,
कुंभ 2021 में कोरोना जांच के नाम पर हुए फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने पंत दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत पंत और उनकी पत्नी मलिका पंत को गिरफ्तार किया है।
इस मामले की जांच कर रही एसआईटी द्वारा दिल्ली से दोनों को गिरफ्तार करने की बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों को हरिद्वार लाया जाएगा, जहां इस मामले में एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत मामले का खुलासा कर सकते हैं।
इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी समय से प्रयास कर रही थी।
कुर्की आदि की कार्यवाही भी पुलिस कर रही थी, करोड़ों के इस घोटाले में कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज हुआ था।