सात फेरे लेकर कलयुगी पति ने किया घिनौना काम, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। सात जन्मों तक साथ निभाने का वायदा कर पवित्र अग्नि के फेरे लेने वाले एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की बड़ी बेहरमी से गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपी पति ने अपनी ससुराल में फोन कर पत्नी के बीमारी के कारण मर जाने की सूचना दी। जबकि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पति खुद फरार हो गया। वहीं जनता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की मौत को हत्या मानते हुये शव कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है।
नगर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली के भजनपुरा निवासी बबीता 30 का विवाह अलीगढ यूपी निवासी नीरज के साथ हुआ था। दोनों दंपति विकलांग है। शनिवार की सुबह कोतवाली पहुंचे बबीता के पिता हीरालाल माता शीला व भाई भोला, तरूण और सुनील ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन बबीता निवासी पुराना आरटीओ चौक भूपतवाला के पास एक प्लाट में हत्या कर दी गई है। बबीता के पति ने फोन पर बताया था कि उसकी बीमारी से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस पीड़ित परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने देखा कि बबीता मृत अवस्था में है। प्रथमदृष्टया उसकी गला घोंटकर हत्या प्रतीत हो रही है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में लगी हुई है।