न्यूज 127.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक पेट में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती था। 30 वर्षीय युवक की पहचार रियाजुद्दीन के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि हमलावर किसी और की हत्या करने आए थे लेकिन गलहफहमी में रियाजुद्दीन की हत्या कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीराम नगर, खजूरी खास निवाासी रियाजुद्दीन (32) का 23 जून से अस्पताल में इलाज चल रहा था। रियाजुद्दीन चौथी मंजिल के वार्ड नंबर-24 में भर्ती था। शाम करीब 4.00 बजे करीब 18 साल का युवक पिस्टल के साथ पहुंचा और उसने रियाजुद्दीन को गोली मार दी। बाद में आरोपी फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल हत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है।
वहीं, इस मामले को लेकर स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज एक्शन में हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जो भी दोषी उसे बख्शा नहीं जाएगा। सभी अस्पतालों की सुरक्षा का रिव्यू होगा। उन्होंने दिल्ली के एलजी पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि जब से वह आए दिल्ली में कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक हमलावर वसीम नाम के युवक की हत्या करने आए थे। वसीम के खिलाफ हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, झपटमारी और लूट के 17 मामले दर्ज थे। जेल में उसकी लड़ाई बदमाश समीर बाबा से हो गई थी। उसके इशारे पर वसीम की हत्या की योजना बनाई गई।
वसीम की पत्नी के आरोप है कि दो बार वार्ड तक बदमाश वसीम की हत्या करने पहुंचे थे। वह पुलिस व अस्पताल से सुरक्षा की गुहार लगा रही है लेकिन अभी तक कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं करायी गई। अब उसके पति के बजाए रियाजुद्दीन की बदमाश हत्या कर गए। पुलिस इन सब तथ्यों की पड़ताल कर रही है।