SSP ने एक ही थाने के चार हेड कांस्टेबल और 6 सिपाही किये लाइन हाजिर




Listen to this article

न्यूज 127.
काम में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी मेरठ विपिन ताड़ा ने थाना परतापुर में तैनात चार हेड कांस्टेबल और 6 कांस्टेबल लाइन हाजिर कर दिये हैं।

बताया जा रहा है कि एसएसपी को काम में लापरवाही और अवैध वसूली करने की शिकायत मिली थी। जिसकी उन्होने गोपनीय जांच करायी। जांच रिपोर्ट आने के बाद इन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया।

जिन्हें लाइन हाजिर किया गया उनके नाम हेड कांस्टेबल सतीश, मानवेंद्र, नरेश कुमार, राजीव मिश्रा और सिपाही सुमित तेवतिया, गौरव तेवतिया, अनुज तोमर, चंद्रवीर, राजीव मलिक, सुधीर कुमार हैं। बताया जा रहा है कि इन पुलिस कर्मियों में पहले भी सुधार की चेतावनी दी गई थी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।