मानवता शर्मसार: कूड़े के ढेर में रोती मिली नवजात बच्ची




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में मानवता उस वक्त शर्मसार हो गई जब परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खजूरी के पास कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची रोती मिली। नवजात के कूड़े के ढेर में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को कूड़े के ढेर से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक देर रात थाना परीक्षितगढ़ के गांव खजूरी के निकट कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची पड़ी थी और उसके आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर एक महिला मौके पर पहुंची और कुत्तों को भागकर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर को सूचना दी।

नवजात बच्ची के मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। लोगों की जुबान पर इसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। स्थानीय पुलिस अब बच्ची की मां को तलाशने में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही मां को खोज लिया जाएगा। इस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है।