न्यूज 127.
कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार का पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस टीम शिवभक्तों की एक ओर जहां सुरक्षा कर रही है वहीं दूसरी ओर उनकी सेवा भी कर रही है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने स्वयं सड़कों पर उतरकर अपने हाथों से शिव भक्तों को फल, जूस, पानी और ओआरएस वितरित किया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कांवड़ मेला सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी पर नियुक्त जवानों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही जल लेने आए शिव भक्तों को विभिन्न प्रकार के फल, पेयजल, जूस, ओआरएस के पैकट इत्यादि वितरित किए गए।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी शिव भक्तों से अपील की गई कि वह शांतिप्रिय माहौल मे जल लेकर सुरक्षित अपने-अपने गंतव्य को जाएं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को अवगत कराएं क्योंकी हरिद्वार पुलिस द्वारा हरसंभव सहायता की जाएगी।
सभी शिव भक्तों द्वारा हरिद्वार पुलिस से सामग्री प्राप्त कर जय जयकार के नारे लगाए और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। आगे भी शिव भक्तों की सेवा में हरिद्वार पुलिस तत्पर है। हरिद्वार पुलिस द्वारा शिव भक्तों के अलग-अलग पड़ाव पर फल इत्यादि सामग्री वितरित किए जा रहे हैं तथा जल सहित ससम्मान गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है