नवीन चौहान,हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के सरकारी वाहन के साथ फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड करने को लेकर का भाजपा नेत्री और कांग्रेस नेत्री से विवाद गहरा गया है। इस फोटो पर आपत्ति करने पर कांग्रेस नेत्री को भाजपा नेत्री के समर्थक ने कानून की धाराओं और सजा का प्रावधान तक बता दिया गया। जिसके बाद कांग्रेस नेत्री के समर्थन में भाजपा नेत्री को कानूनी धारायें बताई गई है। फिलहाल मामले को लेकर विवाद गहराया हुआ है। दोनों नेत्रियों के बीच में विवाद की वजह एसएसपी साहब की सरकारी कार के साथ फोटो है।
शिवमूर्ति चौक के पास एक कांग्रेसी नेता सचिन चौहान की इंडीवर कार एक दुकान के शटर से टकरा गई। इस कार में कांग्रेसी नेता सवार नहीं था। कार चलाने वाला चालक था और वह नशे की हालत में था। लोगों ने पकड़कर चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब इस बात की जानकारी भाजपा नेत्री रंजना चतुर्वेदी को लगी तो वह इंडीवर कार की फोटो लेने कोतवाली पहुंच गई। कांग्रेसी नेता की कार की फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर एक कांग्रेस नेत्री वंदना गुप्ता की फेसबुक पर टैग कर दिया। जिसके बाद से विवाद शुरू हो गया। कांग्रेस नेत्री वंदना गुप्ता ने जब फोटो टैग करने का विरोध किया तो भाजपा नेत्री रंजना चतुर्वेदी ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके की सरकारी कार के सामने खड़े होने की फोटो जबाव में टैग कर दी। इसके बाद विवाद और बढ़ गया। कांग्रेस नेत्री वंदना गुप्ता ने एसएसपी के सरकारी वाहन के साथ फोटो को लेकर आपत्ति व्यक्त कर दी। विरोध में भाजपा नेत्री ने फोटो हटा ली। लेकिन कांग्रेस वंदना गुप्ता ने दोबारा फोटो टैग कर इस पर सफाई मांगी। जिसके बाद दोनों नेत्रियों के बीच विवाद बढ़ गया। दोनों नेत्रियों के समर्थन में कई लोग अपनी प्रतिक्रियायें दे रहे है। फिलहाल पूरे प्रकरण में एसएसपी साहब की सरकारी कार चर्चाओं में आ गई है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से इस कार के साथ फोटो को लेकर उनकी प्रतिक्रिया लेना चाही तो वह मुस्करा दिये। उन्होंने इस मुस्कराहट से ही अपना जबाव दे दिया। लेकिन राजनैतिक पार्टियों की नेत्रियों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
एसएसपी की कार को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेत्री भिड़ी, जानिये पूरी खबर



