पिथौरागढ़: थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक बाईक सवार व्यक्ति को रोका तो उक्त वाहन चालक द्वारा ऑनलाईन चालान की डर से, बाईक की नम्बर प्लेट को फोल्डिंग कर अन्दर की तरफ छुपाया हुआ था तथा वाहन चालक के पास वाहन के कोई कागजात व डी0एल0 नही थे । पुलिस ने वाहन चालक संजय सिंह कन्याल का एम0वी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर वाहन सीज किया गया ।