गोकशी करके फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा August 5, 2024August 5, 2024 naveen chauhan Listen to this article हरिद्वार: दिनांक 18 मार्च 2023 को उप निरी. नवीन चौहान द्वारा थाना पथरी पर 03 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध गोकशी करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। घटनास्थल से पुलिस ने गौमांस एवं गौकशी के उपकरण बरामद किए थे। किंतु आरोपी मौके से फरार हो गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उच्च अधिकारी गणों के आदेश के अनुपालन में थाना पथरी पुलिस टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 5 अगस्त 2024 को नसीरपुर खुर्द से दो आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी सोनू पुत्र निसार तथा सलमान पुत्र निसार नसीरपुर थाना पथरी हरिद्वार के रहने वाले है। इस दौरान पुलिस टीम में उप निरी. महेंद्र पुंडीर ,कां0 वीरेंद्र चौहान तथा कां0 बालकराम मौजूद रहें। Share This in WhatsApp