डिवाइडर से टकरायी बाइक और फिर हुआ ये हाल




Listen to this article

आकाश कुमार, मेरठ। मेरठ-मवाना रोड पर बीती देर रात एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों युवकों ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। इनमें से एक का नाम गौरव और दूसरे का आदित्य है। आदित्य बिहार का रहने वाला है जबकि गौरव हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। शिनाख्त होने पर पुलिस ने इनके परिजनों को सूचना दे दी है। दोनों के शव फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे हुए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों मवाना रोड स्थित जेपी कॉलेज में बीटेक के स्टूडेंटस थे। माना जा रहा है कि रात में दोनों से वापस अपने रूम की ओर लौट रहे थे। रास्ते में कोहरे की वजह से उन्हे डिवाइडर नहीं दिखा और उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। सिर पर हेलमेट न होने की वजह से दोनों के सिर डिवाइडर से टकराये और बुरी तरह जख्मी हो गए, जिससे अधिक खून बहने की वजह से उनकी मौत हो गई।

mc7