किडजी स्कूल कनखल में बच्चों ने किया कोतवाली का भ्रमण




Listen to this article

न्यूज 127.
किडजी स्कूल कनखल के बच्चों ने बुधवार को कनखल कोतवाली का शैक्षणिक भ्रमण किया। बच्चों ने पुलिस से संबंधित सामान्य ज्ञान प्राप्त किया। बच्चों ने वहाँ कार्ड व मिठाई बाँटी। बच्चों ने इस दौरान देश भक्ति गीत गाए और भारत माता के नारे लगाये।

इस मौके पर उपस्थित पुलिस थाना प्रभारी भावना कैन्थोला, सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, भावना पँवार, गगन, भजराम चौहान, सतेन्द्र भण्डारी, धनराम शर्मा, अनिल कुमार सैनी ए.एस.आई., मुख्य आरक्षी हरेन्द्र रमोला, आरक्षी संजू सैनी, आरक्षी अरविन्द नौटियाल, आरक्षी सचिन, आरक्षी सुष्मिता ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और आशीर्वाद दिया।

भ्रमण कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका शर्मा तथा अध्यापिकाएँ प्रिया माहेश्वरी, जिज्ञासा ढल तथा मानसी शर्मा व नीलम आदि ने बच्चों को गाइड किया। कार्यक्रम में आयूषि, पार्थ, सिमरन, नवधा, शुभांकर, अवनि, रिधान, अपूर्व, आदविक, अयांश, दिव्या, तनीशा, मानवी, प्रानशी, अदविका, निरवी, वैष्णवी, युवान विक्रम, प्रानीथ, श्रियानशी व प्रीशा आदि मौजूद रहे।