न्यूज 127.
कोतवाली रूद्रपुर पुलिस ने गुमशुदा महिला के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए ब्लात्कार के बाद हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने 2000 रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। गुमशुदा महिला की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया था। जांच के दौरान उसकी हत्या का खुलासा हुआ।
एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने घटना के बारे में प्रेसवार्ता करते हुए खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 31/07/2024 को कु. साहिबा पुत्री नफीस अहमद निवासी वसुन्धरा कालोनी डिबडिबा विलासपुर जनपद रामपुर उ0प्र0 दवारा थाना रुद्रपुर में तहरीर देते हुए बताा गया कि उनकी बहिन उम्र करीब 33 वर्ष दिनांक 23/07/2024 को जिम से घर जाते समय इन्द्रा चौक रुद्रपुर स टैम्पू में बैठकर जाती हुयी दिखायी दी लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंची। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की।
जांच उ0नि0 चन्दन सिह बिष्ट के सुपुर्द की गयी जिनके द्वारा SOG टीम की मदद से उक्त गुमशुदा की तलाश शुरु कर दी तथा करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तथा दौराने जांच गुमशुदा उपरोक्त का मोबाईल सर्विलांस में लगाया गया, दिनांक 08/08/24 को उक्त गुमशुदा का शव डिबडिबा में वसुन्धरा रोड पर कंकाल अवस्था में बरामद हुआ। सर्विलांस के आधार पर खुशबू पत्नी धर्मेन्द्र निवासी ग्राम तुरसा पट्टी थाना साही जिला बरेली उ0प्र0 के नाम संदिग्ध होना पाया गया उक्त पते पर पुलिस टीम भेजी गयी तो खुशबू व उसका पति धर्मेन्द्र का घर से फरार होना पाया गया। दोनों की तलाश के लिए टीम गठित कर उनको उ0प्र0, हरियाणा, राजस्थान रवाना किया गया।
इस दौरान टीम ने दोनों की लोकेशन राजस्थान में पता चलने पर खुशबू व उसके पति धर्मेन्द्र को राजस्थान के जोधपुर शहर में औद्यौगिक क्षेत्र जोधपुर पश्चिम मे पकड लिया। पूछताछ के लिए दोनों को रुद्रपुर लाया गया। पूछताछ पर धर्मेन्द्र कुमार पुत्र पूरन लाल निवासी तुरसा पट्टी थाना साही जनपद बरेली द्ववारा बताया कि दिनांक 30/7/24 को उसके द्वारा डिबडिबा में बसुन्धरा कालोनी को जाने वाले रास्ते में एकान्त व अंधेरे में उक्त गुमशुदा को पकड़ कर सडक किनारे झाडियों की तरफ ले गया तथा उसके साथ बलात्कार कर उसका गला दबाकर मार दिया तथा उसका एक फोन व उसके पर्स मे पडे तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गया।
उ0नि0 चन्दन सिह बिष्ट की जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना रुद्रपुर मे मु0अ0स0 406/2024 धारा 103(1)/238/309(4) /64 BNS बनाम धर्मेन्द्र सिह उपरोक्त के पंजीकृत किया गया तथा तफ्तीश प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर दवारा सम्पादित की जा रही है दौराने विवेचना अभियुक्त का मोबाइल व घटना के दिन उसके दवारा पहने कपडे कब्जे पुलिस मे लेकर अभियुक्त को दिनांक 14/08/2024 को प्रातः 05.55 बजे धारा 103(1)/238/309(4) /64 BNS मे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया है ।