BM DAV पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस




Listen to this article

न्यूज 127.
भूपतवाला क्षेत्र में स्थित बीएमडीएवी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।
सर्व प्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर गौरव का अनुभव कराया।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुवात देश गीतों के साथ हुई।

इस अवसर पर छात्रों ने अपने गीतों, भाषण, नाटक, नृत्य आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया।

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि हमें सदैव उन देशभक्तों को सम्मान देना चाहिए जिन्होंने देश की स्तंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज व उसके सम्मान की रक्षा करने की शिक्षा भी दी और सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ के बाद सभी छात्र-छात्राओं को मिष्टान्न वितरित किया गया।