आकाश कुमार, मेरठ। थाना टीपीनगर क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बैंक में कैश जमा करने जा रहे कैशियर से 8 लाख 90 हजार रूपये लूट लिये। कैशियर ने विरोध किया तो उसके सिर में बट मारकर उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक टीपीनगर में एक चिप्स कंपनी का आॅफिस है। इस आॅफिस में रवि नाम का युवक कैशियर है। रवि मंगलवार सुबह अपने साथी गोपाल के साथ बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था। जब वह रामलीला मैदान के पास पहुंचा तो वहां उसे बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और तमंचा दिखाकर उसके हाथ से पैसों का थैला छीन लिया। रवि ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पर सीओ और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
दिन दहाड़े बदमाशों ने लूटे 8 लाख 90 हजार

