नवीन चौहान, हरिद्वार। अमीर बनने की चाहत में एक दंपति ने चरस को बेचने का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना मिली तो दोनों को रंगेहाथों माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से करीब 50 हजार कीमत की 460 ग्राम चरस बरामद की गई है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मौहल्ला पावधोई में एक दंपति के चरस बेचने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस की टीम लगातार दंपति की हरकतों पर नजर बनाये हुये थे। सोमवार की रात्रि दोनों पति पत्नी किसी को चरस की सप्लाई करने जा रहे थे तो पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो 460 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों अपने नाम शहजाद पुत्र महमूद व उसकी पत्नी सोनी निवासी मौहल्ला पावधोई बताया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दारोगा ध्वजवीर सिंह सत्येंद्र नेगी कांस्टेबल जितेंद्र, चंद्रभान महिला कांस्टेबल शशी दोई और उमा सिरोह शामिल है।
अमीर बनने की चाहत में चरस तस्करी करने लगे पति पत्नी, जानिए पूरी खबर

