दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत, दो गंभीर घायल




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार जनपद के थाना मंगलौर क्षेत्र के गांव आमखेडी में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये।
घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक सुबह गांव के ही सुदंर पक्ष का दूसरे पक्ष से जमीन को लेकर खेत में विवाद हुआ था। वहां किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कर दिया गया था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच गांव में आकर फिर से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान दूसरे पक्ष ने सुंदर पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें सुंदर, आजाद और सेवाराम गंभीर रूप से घालय हो गए। तीनों घायलों को रूडकी अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया। सुंदर और सेवाराम की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आजाद के शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी ने गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।