न्यूज 127.
हरिद्वार दिल्ली हाइवे पर रूडकी क्षेत्र में उत्तराखंड रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। इसी दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल मंगलौर जा रहे थे, उन्होंने सड़क पर जब जाम और दो युवकों को मरणासन्न हालत में देखा तो स्वयं गाड़ी से उतरे और अपनी एस्कार्ट के पुलिस वाहन से दोनों को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने मौके पर स्वयं पूरी व्यवस्था को कंट्रोल में किया, ट्रैफिक खुलवाया, दुर्घटना के शिकार लोगों को सरकारी गाड़ी में अस्पताल भिजवाया, लोगों से बातचीत करके जानकारी ली, मौके पर तत्काल पुलिस फोर्स बुलाया। पुलिस के मुताबिक खटका व नगला इमरती हाईवे के बीच कोतवाली रुड़की क्षेत्र में उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या uk-08 pa1981 से स्प्लेंडर मोटर साईकिल संख्या UK17s 4136 का एक्सीडेंट हो गया। सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक समेत दो व्यक्ति मदान पुत्र इलियास निवासी गड़ी संघीपुर लक्सर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष व शादाब पुत्र शहजाद निवासी उपरोक्त उम्र 17 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत हत्या प्रकरण में मौका मुआयना हेतु जाते समय कप्तान द्वारा एक्सीडेंट देखकर अपनी गाड़ियों को काफिला रुकवाया और मौके पर निर्णय लेते हुए एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए अपनी एस्कॉर्ट की गाड़ी एचपी-6 में दोनों घायलों/मृतकों को स्वयं व अपने ड्राइवर एवं गनर तथा राहगीरों की सहायता से सरकारी अस्पताल भिजवाया।
कप्तान द्वारा स्वयं आगे खड़े रहकर दिल्ली की तरफ जा रही गाड़ियों के लंबे जाम को खुलवाया और मौके पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को बुलाया। व्यवस्था पूरी तरह सुचारु होने तक कप्तान मौके पर मौजूद रहे। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से मय बस चालक के थाने भिजवाया गया। पुलिस द्वारा सूचना देने पर मृतक के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे।