न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने बिना नंबर प्लेट मो0सा0 पर गौमांस तस्करी करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो की निशानदेही पर 100 किलोग्राम गोमांस और गौकशी उपकरण बरामद हुए हैं। यह गौमांस अभियुक्तों ने अपने घर के बाथरूम में छिपाकर रखा हुआ था।
जानकारी के अनुसार थाना कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम मुकर्रबपुर में 2 गौतस्कर बिना नंबर प्लेट स्प्लेंडर मो0सा0 पर गौमांस सहित पकडे। पुलिसटीम द्वारा उनसे सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि मुस्तकीम के घर में गौकशी की गई। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर मुस्तकीम के मकान पर दबिश दी तो अंधेरे का फायदा उठाकर घर की छतों से कुछ व्यक्ति फरार हो गये। घर के बरामदे से लगे बाथरूम में लगभग 100 किग्रा गौमांस बरामद हुआ। उक्त सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध उ0गो0स0 अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम गुलबहार पुत्र हनीफ निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार और तनवीर पुत्र नसीम निवासी ग्राम मुक़र्बपुर थाना पिरान कलियर हरिद्वार हैं। पुलिस टीम में उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, अ0उ0नि0 रामअवतार, मुख्य आरक्षी रविन्द्र बालियान, आरक्षी प्रकाश, हो0गा0 राजेन्द्र कुमार, होमगार्ड सलीम, पीआरडी जवान पवन शामिल रहे।