न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशे के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में जनपद हरिद्वार की थाना पथरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते सुभाषगढ़ तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध को कुल 199 ग्राम अवैध MDMA चिट्टा के साथ दबोचा। बरामद MDMA चिट्टा की बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ आंकी गई है।
पुलिस की चैकिंग देख मोटर साइकिल सवार संदिग्ध भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते सफल नहीं हो पाया। संदिग्ध से पूछताछ में सामने आया कि वह MDMA (चिट्टा) नमक ड्रग्स की सप्लाई लक्सर पुल के नीचे देने आया था। जिसे लेने के लिए संदिग्ध के 2 परिचित आने वाले थे।
बरामदगी के आधार पर थाना पथरी में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम अब सप्लाई लेने आ रहे दोनों व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई है। थाना पथरी पुलिस की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।
पकड़े गए आरोपी का नाम सरफराज पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेडा हरिद्वार है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी मंगलोर विवेक कुमार, थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार, उ.नि. अजय कुमार, उ.नि. रोहित कुमार, उ.नि. महेन्द्र पुंडीर, कां. दिपक चौधरी, कां. जयपाल चौहान, कां. नारायण सिंह, कां. मंजीत शामिल रहे।