न्यूज 127.
सेल्फी लेना एक महिला का उस वक्त भारी पड़ गया जब महिला पैर फिसलने से मनसा देवी पहाड़ी से नीचे गिर गई। पहाड़ी से नीचे करीब 70 मीटर गहराई में गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलने पर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा घटना स्थल पर पहुंचे।
घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गंभीर हालत के चलते महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को मुजफ्फरनगर से एक परिवार मनसा देवी मंदिर घूमने आया था। इसी दौरान 28 वर्षीय महिला पहाड़ी पर सेल्फी लेने लगी। सेल्फी लेते वक्त उसका पैर अचानक फिसल गया और वह 70 मीटर ऊंची पहाड़ी से नीचे गिर गई।