न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में किरायेदारों को सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान जिन मकान मालिकों ने किरायेदारों को सत्यापन नहीं कराया गया था, उनका जुर्माना चालानी कार्रवाई की गई। कुछ संदिग्ध किरायेदारों के पुलिस एक्ट में चालान किये गए।
बतादें संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं बिना सत्यापन किरायेदारों की जानकारी करने एवं उन पर कार्यवाही के लिए हरिद्वार पुलिस हर रविवार की सुबह यह अभियान चलाती है। सभी थानों की पुलिस अपने अपने क्षेत्र के गली मोहल्ले में जाकर किरायेदारों को सत्यापन जांचती है।



