DM के रडार पर शराब माफिया, ओवर रेटिंग बिकती मिली शराब




Listen to this article

न्यूज 127.
शराब माफिया डीएम देहरादून संविन बंसल के रडार हैं। जनपद में डीएम के निर्देश पर एक साथ शराब की दुकानों पर छापेमारी करायी गई। इस दौरान 47 दुकानों में अनिमित्तता पाई गई। 27 में ओवररेटिंग पर शराब बिकती मिली। यह ओवर रेटिंग 5 से 10 रूपये की थी। जांच के बाद दुकानों पर 50 हजार, 75 हजार, 1 लाख का अर्थदंड लगाया गया है। डीएम की इस कार्रवाई से शराब के ठेकों को संचालित करने वालों में हड़कंप मचा है।