न्यूज 127.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन हरिद्वार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने साथियों के हाल जाने और उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण कराने का भरोसा दिया।

गोष्ठी के दौरान पुलिस पेंशनर्स को उनके सम्बन्धित थाने के आवश्यक नम्बर एवं टोल फ्री नम्बर वितरित कर किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर उक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया कि क्षेत्र में नियुक्त चेतककर्मी हर माह उनके घर पहुंचकर समस्याओं के निदान के प्रयास के साथ ही कुशलक्षेम जानेंगे।

गोष्ठी के दौरान सीओ लाइन जूही मनराल, आरआई लाइन समरवीर रावत, पेंशनर पुलिस जन कल्याण समिति अध्यक्ष प्रेमलाल शाह, सचिव रामेश्वर सिंह रावत, हरिद्वार शाखा संरक्षक जे.पी. जायल, संरक्षक मंत्री गोवर्धन रावत सहित 40 सेवानिवृत्त पुलिस ऑफिसर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।