नवीन चौहान, हरिद्वार। नया साल हरिद्वार पुलिस के लिये शुभ दिखाई पड़ रहा है। साल के पहले ही सप्ताह में हरिद्वार पुलिस को कई पेंचीदा केसों से निजात मिल गई है। कई शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये है। डबल मर्डर और लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर दहशत का माहौल बनाने वाले कुख्यात बदमाशों को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उनके असली ठिकाने जेल में भिजवा दिया है। कुल मिलाकर कहे तो साल 2018 हरिद्वार पुलिस के शुभ संकेत की ओर इशारा कर रहा है।
साल 2017 हरिद्वार पुलिस पर भारी रहा। इस साल में लूट, हत्या, बलात्कार और चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ। साल के अंतिम महीने तक आते-आते डबल मर्डर की कई वारदात हुई। जनपद पुलिस की ओर से अपराध की रोकथाम करने के लिये पुरजोर कोशिश की गई। पुलिस घटनाओं का खुलासा करती तो दूसरी संगीन वारदात की चुनौती पुलिस को अपराधियों से मिल जाती। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद पुलिस को जनता से नजदीकियां रखने और युवा पुलिस को थानों की जिम्मेदारी देने का अभिनव प्रयोग किये। काफी हद तक ये प्रयोग सफल भी दिखाई दिये। लेकिन अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही गया। साल 2017 के दिसंबर माह आते आते पुलिस को कई चुनौतियां मिल गई। लेकिन नया साल 2018 में पुलिस ने शुरूआती दौर से ही अपराधियों को लीड़ ले ली। एक के बाद एक कई घटनाओं के खुलासे किये। लक्सर क्षेत्र में लूट की सनसनीखेज वारदात में दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर कई घटनाओं का पटाक्षेप कर दिया। इस खुलासे के बाद कनखल पुलिस ने सबसे पेंचीदा बन रहा भरत कुकरेजा का डबल मर्डर केस को चुटकी में सुलझा दिया। इस केस में भी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। आखिरकार साल 2018 का पहला सप्ताह हरिद्वार पुलिस के शुभ संकेत की ओर इशारा कर रहा है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके भी नये जोश और उत्साह से पुलिस का मनोबल बढ़ा रहे है।
साल 2018 हरिद्वार पुलिस के लिये शुभ, जानिए पूरी खबर

