उत्तराखंड में पीसीएस अफसरों की पोस्टिंग में फेरबदल, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निकाय चुनाव के मद्देनजर कई पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्रों में भारी फेरबदल किया है। शासन स्तर पर 20 पीसीएस अफसरों के तबादले किये गये है। कई अफसरों को एसडीएम बनाकर जनपदों में भेजा गया हैं।
शासन के अनुसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी की ओर से जारी की तबादला सूची में मुख्य विकास अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी को अपर निदेशक शहरी विकास उत्तराखंड एवं अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल देहरादून के पद पर भेजा है। इनके अलावा चंदन सिंह डोबाल पीसीएस को डिप्टी कलेक्टर चमोली से हटाकर अधिकारी निदेशक राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा, मुक्ता मिश्रा पीसीएस को डिप्टी कलेक्टर रूद्रप्रयाग से हटाकर प्रभारी सचिव सूचना आयोग देहरादून, फिंचाराम पीसीएस को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा से हटाकर डिप्टी कलेक्टर टिहरी, पूरन सिंह पीसीएस को डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर से हटाकर डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी, सुंदर सिंह सेमवाल पीसीएस को महाप्रबंधक राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल देहरादून से हटाकर डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़, शैलेंद्र नेगी पीसीएस को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी से हटाकर संयुक्त सचिव देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण, डॉ शिवकुमार बरनवाल पीसीएस को रेल विकास निगम ऋषिकेश में प्रतिनियुक्ति पर एवं अपर जिलाधिकारी टिहरी से हटाकर अपर जिलाधिकारी टिहरी भेजा है। श्रीष कुमार पीसीएस को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल से हटाकर डिप्टी कलेक्टर चमोली, हरवीर सिंह पीसीएस को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल एवं मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम हल्द्वानी से हटाकर सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। झरना कमठान पीसीएस को प्रभारी सचिव सूचना आयोग एवं एडिशनल डायरेक्टर एडीबी देहरादून से महाप्रबंधक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुज देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चंद्र सिंह मर्तोलिया पीसीएस को सिटी मजिस्टेट देहरादून से डिप्टी कलेक्टर चमोली, कृष्णनाथ गोस्वामी को डिप्टी कलेक्टर चलोली से डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ भेजा है। जबकि सोहन सिंह पीसीएस डिप्टी कलेक्टर पौड़ी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़, अर्चना गहरवाल पीसीएस को अपर आयुक्त आबकारी देहरादून से सचिव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड देहरादून, सोनिका पंत पीसीएस को प्रभारी उपायुक्त राजस्व परिषद देहरादून से अपर आयुक्त आबकारी देहरादून, एनएस डांगी पीसीएस को सचिव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड एवं परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून से सचिव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में रखा है। विप्रा त्रिवेदी पीसीएस को उपायुक्त राजस्व परिषद उत्तराखंड से स्टॉफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखंड एवं सचिव दून घाटी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण देहरादून इनके अलावा गिरीश चंद्र गुणवंत पीसीएस को सचिव दूर घाटी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण देहरादून से मुख्य विकास अधिकारी चमोली की नई तैनाती दी गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *