अवर अभियंता ​अभिनव रावत चुने गए HRDA तकनीकी संघ के अध्यक्ष




Listen to this article
  • हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण तकनीकी संघ का गठन

NEWS 127. हरिद्वार,
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण में तकनीकी संघ का शनिवार को हरिद्वार में हुई बैठक में गठन किया गया। सर्वसम्मति से संघ के अध्यक्ष अवर अभियंता अभिनव रावत को और सचिव अवर अभियंता शिवानी को चुना गया। संगठन में दो उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

शनिवार को हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के सभी तकनीकी संवर्ग के समस्त कर्मचारियों की बैठक सभागार में हुई। बैठक में प्राधिकरण में कार्यरत समस्त कार्मिकों की कार्यशैली को उच्च स्तरीय बनाये जाने, आपसी समन्वय बनाये रखने, आमजन की समस्या का सरल समाधान​ विषय पर बैठक की गई।

बैठक में “हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण तकनीकी संघ” का गठन किया गया। संघ की कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष पद पर अभिनव रावत (अवर अभियंता आउटसोर्स), उपाध्यक्ष पद पर प्रभात सिंह (अवर अभियंता नियमित) और विकास पंवार (तकनीकी सुपरवाईजर) को चुना गया। सचिव पद पर शिवानी (अवर अभियंता नियमित) को और कोषाध्यक्ष पद पर उज्जवल शर्मा (तकनीकी सुपरवाईजर) को चुना गया। संपादक सूर्य प्रकाश (तकनीकी सुपरवाईजर) को चुना गया।

बैठक में ये भी चर्चा हुयी कि सभी नवनियुक्त अवर अभियंताओं (नियमित) द्वारा बताया गया है कि हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण में वर्तमान में कार्यरत अवर अभियंता एंव तकनीकी सुपरवाईजर से हमारा हित किसी प्रकार से प्रभावित नहीं हो रहा है। साथ ही अन्य किसी संगठन द्वारा उठाई गई मांगों का हमसे किसी भी प्रकार का कोई सम्बध नहीं है।

बैठक में अवर अभियंता सन्दीप उनियाल, कमलेश, शुभम सेमवाल, शबाना अवर अभियंता, रिया सैनी, कृतिका, अभिजीत सैनी, आलोक नौटियाल, नीरज भट्ट, अंनत गैरोला, हिमाशु कोरी, शाहिद, मंयक सैनी, शुभन सैनी, सौरभ रावत, रघुवीर सिंह रावत, अमित चौहान, प्रखर अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह, मनवर नेगी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

संगठन के उ‌द्देश्य:-

  1. विभाग की कार्यशैली का स्तर उच्च करने हेतु।
  2. आपसी समन्वय बनाये रखने हेतु।
  3. सभी तकनीकी कर्मचारी, अधिकारियों के प्राथमिक तथा मौलिक अधिकारों की रक्षा।
  4. आन्तरिक एवं बाहरी शोषण से रक्षा हेतु।
  5. समस्त सदस्यों के आत्मीय सम्मान की रक्षा हेतु।