प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वावलंबी भारत के ड्रीम प्रोजेक्ट पर नूरपुर पंजनहेड़ी के ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान की पहल




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी के ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल करते हुए रोजगार का मार्ग प्रशस्त किया है। महिलाओं और युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को खूब सराहा और अपने सुनहरे भविष्य के लिए बेहतर बताया।

सोमवार को एंकर स्किल स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश अरोड़ा ने ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी के पंचायत भवन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया। शिविर में मौजूद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी प्रतिभा को निखारने के गुर बताए गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि भारत सरकार की योजना के तहत महिलाओं और युवाओं को स्वावलंबी बनाने तथा औद्योगिक इकाईयों में कार्य करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। तीन से छह महीने के अलग अलग प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते है। जिसमें प्रशिक्षिणार्थियों को यात्रा व्यय दिया जाता है। प्रशिक्षण लेने के बाद उनको प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिसके आधार पर सिडकुल की कंपनी में उनको नौकरी मिल सकती है। नौकरी देने के लिए भी हम उत्तरदायी है। वही स्वावलंबन के लिए मोबाइल रिपेयरिंग, पलंबर, बिजली मैकेनिक व अन्य कई प्रशिक्षण दिया जायेंगे। जिसके बाद आप अपनी दुकान खोल सकते है।

ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान ने बताया कि अपने गांव की महिलाओं और युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देना हमारा दायित्व है। नालियों और सड़कों के विकास के इतर ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को बे​हतर बनाना भी मेरा लक्ष्य है। इसी के चलते यह प्रशिक्षण शिविर के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जल्द ही इससे बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होगा और रोजगार मेला लगाया जायेगा। अपने गांव को सर्वश्रेष्ठ बनाने का मेरा प्रयास है। गामीण बेरोजगार महिला रीना ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत शानदार था। हम प्रशिक्षण लेकर अपना कारोबार कर सकते है। प्रधान जी ने हमारे परिवार और आर्थिक​ स्थिति को महसूस करते हुए यह जानकारी पहुंचाई, उनका आभार है।