अग्निवीर भर्ती के दौरान होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को रेट लिस्ट करनी होगी चस्पा




Listen to this article

न्यूज 127.
रूड़की में 11 दिसंबर को होने जा रही अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने भर्ती कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आने की संभावना के चलते यातायात व्यवस्था के अलावा होटल में रहने और खाने आदि की व्यवस्था को लेकर भी मंथन शुरू किया है।
इसी संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने होटल और रेस्टोरेंटस एसोसिएशन को पत्र लिखकर कहा है कि भर्ती के दौरान अनावश्यक रूप से दरों में वृद्धि ना की जाए। सभी होटल और रेस्टोरेंट प्रवेश द्वार पर रेट लिस्ट को चस्पा करें, ताकि रेट को लेकर किसी तरह की गलतफहमी न हो। साथ ही ये भी कहा कि खाने के सामान में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। भर्ती के दौरान यदि संभव हो तो विशेष छूट का आफर दिये जाने की भी व्यवस्था करने को कहा गया है।