गंगा दीपोत्सव के कार्यक्रम में नगर निगम का बड़ा खेल, 1 रूपये का दीपक 6 में खरीदा




Listen to this article

न्यूज 127.
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बीती 11 नवंबर को हरिद्वार के गंगा घाटों पर मनाए गए दीपोत्सव कार्यक्रम में नगर निगम ने बड़ा खेल कर दिया। दीपोत्सव के लिए खरीदी गई सामग्री बाजार रेट से कई गुना अधिक दामों पर खरीद कर जनता की गाढ़ी कमायी को ठिकाने लगाने का काम किया।

अब इस मामले में लोगों ने सवाल खड़ा किया है। आरटीआई कार्यकर्ता रमेश चंद शर्मा द्वारा मांगी गई जानकारी से यह बात सामने आयी है। नगर निगम ने मिटटी का दीपक जो बाजार में 1 रूपये में खरीदा है उसे 6 रूपये में टेंडर के जरिए खरीदा है। इसी तरह अन्य सामग्री के दाम भी बाजार से अधिक है।

हरिद्वार के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता रमेश चन्द शर्मा द्वारा मांगी गई जानकारी के अनुसार मिट्टी के दीपक, तेल, बाती और माचिस सभी के दाम बाजार से अधिक हैं। रमेश चन्द शर्मा ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

वही इस पूरे मामले में मुख्य नगर आयुक्त वरूण चौधरी का कहना है कि दीप महोत्सव के लिए सभी सामग्री प्रशासन की स्वीकृति से खरीदी गई। टेंडर किए गए। अभी तक खरीदी गई किसी भी सामग्री का पेमेंट नहीं किया गया है। अभी भी सामग्री बची हुई है जिसका अस्सिमेंट कराया जा रहा है। पूरा विवरण तैयार होने के बाद ही भुगतान किया जाएगा।

खरीदे गए सामान की कीमत
मिट्टी का दीपक — 6 रूपये प्रति दीपक
तिल का तेल — 250 रूपये प्रति लीटर
रूई की बत्ती — ढाई रूपये बत्ती
मोमबत्ती — 10 रूपये प्रति मोमबत्ती
माचिस — 2 रूपये प्रति माचिस