Big News: पुलिस थाने पर हैंड ग्रेनेड फेंका, खिड़की के शीशे हुए चकनाचूर




Listen to this article

न्यूज 127.
पुलिस थाने पर एक अज्ञात शख्स द्वारा हैंड ग्रेनेड फेंके जाने की जानकारी सामने आयी है। यह घटना अमृतसर में बुधवार देर रात करीब 11 बजे जिला देहाती में आने वाले थाना मजीठा की बतायी गई है। ग्रेनेड थाने के बिल्कुल अंदर खुली जगह पर फेंका गया, जिसके बाद जबरदस्त धमाका हुआ।

धमाके के बाद थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और थाने के गेट बंद कर लिए। हैंड ग्रेनेड से हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी हैप्पी पासियां ने ली है। बताया जा रहा है कि हैप्पी पासियां ने ही कुछ दिन पहले अजनाला थाने को उड़ाने की योजना बनायी थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला शहरी इलाके में बंद पड़ी चौकी गुरबख्श नगर पर भी इसी तरह हैंड ग्रेनेड फेंककर धमाका किया गया था। इससे पहले 23-24 नवंबर की रात को थाना अजनाला के बाहर आईडी लगाकर उड़ने की योजना का खुलासा हुआ था। इन तीन घटनाओं के पीछे कौन है पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है।