न्यूज 127.
जनपद उत्तरकाशी की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल (IPS) ने सीमान्त क्षेत्र हर्षिल का भ्रमण कर क्षेत्र की कानून, सुरक्षा एवं यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुये आगामी चारधाम यात्रा-2025 के मध्यनजर सभी को अभी से तैयारी एवं कार्य योजनायें बनाने के निर्देश दिये।
एसपी सरिता डोबाल ने यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं को दुरस्थ करने के लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करने तथा संवेदनशील और डेंजर जोन की सूची बनाकर वहां पर सुरक्षा के यथासंभव विकल्प तैयार करने के निर्देश दिये।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निरीक्षक यातायात को स्थान चिन्हित कर साईन/चेतावनी बोर्ड, रिप्लेक्टर, ब्लिंकर लाईट, कॉन्वैंस मिरर, क्रैश बैरियर आदि समुचित उपाय समय से करने के निर्देश दिये गये।